हिण्डौनसिटी. किसानों को उपज का उचित दाम दिलाने की मंशा से राज्य सरकार गुरुवार से सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करेगी। राजफैड की ओर से क्रय-विक्रय सहकारी समितियां खरीदारी करने को तैयार हैं, लेकिन कृषि मंंडी में भावों में एमएसपी दर अधिक होने से किसान सरकारी कांटे पर उपज के बेचान में रुझान नहीं दिखा रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले में महज 371 किसानों ने सरसों व चना के एमएसपी बेचने के लिए राजफैड के पोर्टल पर पंजीयन कराया है।