¡Sorpréndeme!

महावीर जयंती: जैनों के तीर्थंकर हैं भगवान महावीर स्वामी,अजैनों के लिए पूज्य लोक देवता

2025-04-10 8 Dailymotion

श्रीमहावीरजी(हिण्डौनसिटी). हिण्डौन उपखण्ड के श्रीमहावीरजी स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र देशभर के जैन धर्मावलबियों की आस्था का केन्द्र है। यहां विराजित जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की स्वयंभू प्राकट््य प्रतिमा के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। खास बात यह कि क्षेत्र के अजैन भी लोकदेव के रूप में भगवान महावीर को पूजते हैं।
जिओ और जीने दो के संदेश से पूरित अतिशय क्षेत्र में चैत्र मास में भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले भगवान महावीर के वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंचते हैं।