RBI ने repo rate को एक बार फिर कम कर दिया है वो भी एक महीने में दो बार. पर आखिर क्यों? क्या RBI का rate cut का decision Trump के tariffs का असर है? आइये समझते हैं India-US trade war का पूरा किस्सा। RBI ने FY 2025-26 के लिए India कि GDP growth projection को नीचे रएविसे कर दिया है। पहले था 6.7%, अब सिर्फ 6.5% RBI ने कहा inflation control में है लेकिन दुनिया भर में बढ़ते tensions खासकर US के नए reciprocal tariffs जिसमे global growth और exports के लिए खतरा बन रहे हैं। चलिए जानतें हैं Trump और डबी REPO RATE का पूरा मेलजोल वीडियो में। अंत तक बने रहे।