¡Sorpréndeme!

Extradition Of Tahawwur Rana: भारत आने के बाद तहव्वुर के साथ क्या होगा ? | ABP News | Mumbai Attacks

2025-04-10 2 Dailymotion

Tahawwur Hussain Rana: मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा को एनआईए अमेरिका से भारत लेकर आ रही है. कभी पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के तौर पर काम कर चुके तहव्वुर के भारत आने से देश के सबसे बड़े आतंकी हमले के पीड़ितों को तो इंसाफ मिलेगा. साथ ही पाकिस्तान के एक टेरर-स्टेट यानी आतंकी देश होने के ताबूत में आखिरी कील ठुक जाएगी क्योंकि तहव्वुर ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के बीच अहम कड़ी था. हेडली ने ही मुंबई में हमले के लिए ताज होटल और कोलाबा के चबाड हाउस के लिए टारगेट के तौर पर रेकी की थी. हेडली के बनाए मैप के आधार पर ही आईएसआई ने आतंकी अजमल कसाब और बाकी आतंकियों को हमले के लिए तैयार किया था. तहव्वुर हुसैन आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य था. तहव्वुर को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का खास साथी माना जाता है. हमलों से पहले तहव्वुर और हेडली में कई बार मीटिंग हुई थी. हमले से ठीक पहले दोनों ही मुंबई में आकर रुके थे.