Tahawwur Rana: भारत पहुंचते ही सीधा यहां ले जाया जाएगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, राणा को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर NIA की टीम लेकर पहुंचेगी और फिर उसे सीधे NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ इस मामले पर बैठक की है। राणा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य था और उसने डेविड हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले की योजना बनाई थी।