¡Sorpréndeme!

Bihar Crime News:बिहार के खगड़िया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या

2025-04-10 98 Dailymotion

बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य और जदयू नेता नरेश राम (42 वर्ष) की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के बाबा बासा के पास पीडब्ल्यूडी रोड पर हुई।रविवार सुबह नरेश राम शिक्षक सिकंदर कुमार के साथ टहल रहे थे, जब दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका और बातचीत के दौरान करीब से तीन गोलियां मारीं। गंभीर रूप से घायल नरेश राम को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और समर्थकों ने थाना चौक के समीप सड़क जाम कर आगजनी की और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वे अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और बेलदौर के एसएचओ तथा एसपी को हटाने की मांग कर रहे थे।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।