Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर से NIA हेडक्वार्टर में होगी पूछताछ, बनाई गई खास टीम आतंकी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, उसे दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर NIA लेकर पहुंचेगी और फिर सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ तैयारियों पर चर्चा की। राणा का प्रत्यर्पण 2009 में दर्ज FIR के मामले में हुआ है, जिसमें उस पर भारत के खिलाफ साजिश रचने के आरोप हैं।