Delhi CR Park News: मंदिर के पास मछली बाजार पर विवाद, TMC सांसद का BJP पर धमकाने का आरोप तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली के चितरंजन पार्क मछली बाज़ार का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर बंगाली समाज के खानपान में दखल देने का आरोप लगाया। बीजेपी ने वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया। वीडियो में भगवा वस्त्रधारी व्यक्ति काली मंदिर के पास मछली दुकानें हटाने की बात कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे पर कूद पड़ी। एबीपी न्यूज़ की जाँच में मछली बाज़ार खुला मिला और कुछ दुकानदारों ने महुआ मोइत्रा पर वीडियो बनवाने का आरोप लगाया