सूरत ( गुजरात ) - सूरत में एक हीरा कारखाने में काम करने वाले कारीगरों की पानी पीने से अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक कापोदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनभ जेम्स नामक डायमंड फैक्ट्री में कुछ कारीगरों ने फैक्ट्री में लगे वाटर कूलर से पानी पिया था। उसके बाद उन कारीगरों को चक्कर आने लगा। तब अन्य कारीगरों ने मैनेजर से शिकायत की। कारीगरों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने कारखाने पर पहुंचकर जांच की तो पानी के कूलर के पास सल्फास का पैकेट मिला। कारखाने के मालिकों ने कारखाने पर मौजूद सभी कर्मचारियों को मेडिकल चेक अप के लिए भेज दिया है। दो कारीगरों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कापोदरा पुलिस ने BNS की धारा 109 (1) हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। एसीपी वीआर पटेल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमें बनाई हैं। हम अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी और ह्युमन इंटिलिजेंस का इस्तेमाल कर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। वहीं मरीजों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि आखिर पानी में सल्फास कैसे मिलाया गया ।
#SURAT #GUJARAT #HEERA