CG News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने 9 अप्रैल को रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन का दौरा ज्ञानवर्धक रहा। आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए बीजेपी के प्रदेश महासचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसके बाद नगरीय निकायों, आयोगों और बोर्डों के नवनियुक्त अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया गया।