उम्र बढ़ती जाती है...लेकिन दिल कभी बूढ़ा नहीं होता...हालांकि इसके बाद जो होता है...वो जगहंसाई की वजह बन जाता है... यूपी के सिद्धार्थनगर में पांच बच्चों की मां जिस प्रेमी के साथ भागी है...वो खुद चार बच्चों का पिता है. एक ऐसी ही खबर अलीगढ़ से आई...16 अप्रैल को एक लड़की की शादी होने वाली थी...लेकिन उससे पहले ही दूल्हा...अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया...दोनों की सरगर्मी से तलाश हो रही है.उम्र बढ़ती जाती है...लेकिन दिल कभी बूढ़ा नहीं होता...हालांकि इसके बाद जो होता है...वो जगहंसाई की वजह बन जाता है... यूपी के सिद्धार्थनगर में पांच बच्चों की मां जिस प्रेमी के साथ भागी है...वो खुद चार बच्चों का पिता है. एक ऐसी ही खबर अलीगढ़ से आई...16 अप्रैल को एक लड़की की शादी होने वाली थी...लेकिन उससे पहले ही दूल्हा...अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया...दोनों की सरगर्मी से तलाश हो रही है.