प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: हीटवेव अलर्ट के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने IANS से बताया कि हमने सभी सीएसई पर्यवेक्षकों को अपने अस्पतालों में एक कोल्ड रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है जहां सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी। अगर कोई गर्मी से बीमार होता है तो सबसे पहले उसे कोल्ड रूम में ठंडा करना है। एक यात्री ने बताया कि अभी गर्मी बहुत ज़्यादा है। मई या जून में जिस तरह की गर्मी होती है वो अप्रैल में ही शुरू हो गई है।
#Prayagraj #UttarPradesh #HeatwaveAlert #BeatTheHeat #HealthSafety #ColdRoomFacility