जैसलमेर में मेसनरी स्टोन के रॉयल्टी ठेके को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को विभिन्न संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया और रॉयल्टी ठेका को निरस्त करने की मांग शासन-प्रशासन से की गई। स्थानीय हनुमान चौराहा पर गांधी प्रतिमा के समक्ष सुबह आमसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें वक्ताओं ने रॉयल्टी ठेका विवाद और गत दिनों हुई हिंसक घटनाओं पर विरोध के स्वर मुखर करते हुए कहा कि जिले में बाहरी तत्व अशांति पैदा कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। बड़ी संख्या में खनिज व्यवसायी, भवन व रोड निर्माण ठेकेदार, क्रेसर संचालक, ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ अन्य लोग आमसभा में शामिल हुए और बाद में रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।