¡Sorpréndeme!

RBI Repo Rate: आरबीआई ने लगातार दूसरी बार घटाया रेपो रेट, EMI होगी कम

2025-04-10 1 Dailymotion

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज रेपो रेट में कमी का ऐलान किया है। यह लगातार दूसरी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कमी का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से रेपो रेट कम करने का फैसला लिया गया है। अब रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत पर आ गई है। आरबीआई गवर्नर ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसके पहले फरवरी महीने में इसके 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। आरबीआई गवर्नर ने इस कमी का कारण नीतिगत और व्यापार संबंधी वैश्विक अनिश्चितताओं को बताया है।

#RBI #RepoRate #ReverseRepoRate #HomeLoan #CarLoan #BusinessLoan #RBIGoverner #GovernerSanjayMalhotra #MonetaryPolicy #ReserveBankOfIndia #GDP #InflationRate #BusinessWorld #EconomicGrowth #CentralGovernment #PMNarendraModi #EconomicPolicy #Americatariff #Tariffwar