बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दायर की। यह चार्जशीट एक हजार से अधिक पन्नों की है और इसमें कई महत्वपूर्ण साक्ष्य पेश किए गए हैं, जो जांच के दौरान आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ प्राप्त हुए थे। पुलिस के अनुसार, इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी उल्लेख किया गया है, जो इस मामले में एक अहम बिंदु साबित हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से जो चाकू का टुकड़ा सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से मिला था, वह सभी एक ही चाकू के तीन अलग-अलग टुकड़े थे।
#SaifAliKhan #AttackCase #BollywoodNews #BandraCourt #CrimeReport #SharifulIslam #ForensicEvidence #KnifeAttack #LegalUpdate #IndianCinema #CelebrityNews #CrimeScene #MumbaiPolice #JusticeForSaif #CourtHearing #InvestigationUpdate #ForensicLab #BreakingNews #AssaultCase #SaifCase