9 अप्रैल 2025 को पूरी दुनिया के जैन समुदाय ने मिलकर विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया। विश्व शांति और मंगल कामना को लेकर आयोजित इस दिवस की जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) ने की है। चेन्नई के विंग्स कन्वेंशन सेंटर (सेंट जॉर्ज स्कूल परिसर) में हजारों की तादाद में जैन महिलाओं और पुरुषों ने नवकार महामंत्र का जाप किया। इस मौके पर विशिष्ट हस्तियां मौजूद थी।