हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Roadies Double cross की contestant Nishi Tanwar से हुई. जो की एक social media पर fitness trainer भी हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने हमसे share किया की roadies के बाद उनकी life कैसे change हुई. उन्होंने हमसे roadies के audition और selection process के बारे में भी बताया की लोग जितना easy समझते हैं उतना easy नहीं होता है. साथ ही Nishi ने यह भी कहा की audition के दौरान बहुत difficulties आती हैं. उन्होंने हमसे roadies में होने वाली partiality के बारे में भी बात की. उन्होंने हमसे अपने favorite gang leader के बारे में भी बात की वह इस बात पर कहती दिखी हैं. अगर वह Prince Narula team में ना होती तो वह Elvish Yadav की team choose करती.