पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। हिंसा के बाद पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की साजिश हो रही है। वहीं, बिहार में भी CAA को लेकर सियासी घमासान जारी है, जहां आरजेडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए हैं।