¡Sorpréndeme!

Tahawwur Rana: जिस IPS अफसर ने मुंबई हमले में लोगों को बचाया उसी की निगरानी में रहेगा तहव्वुर राणा

2025-04-09 74 Dailymotion

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का साथी तहवुर राणा को भारत लाया जा रहा है। एनआईए चीफ सदानंद दाते की निगरानी में राणा से पूछताछ होगी। राणा ने हेडली के लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए वीजा दिलाने में मदद की थी। 26/11 हमले से पहले राणा मुंबई में रुका था। एनआईए ने राणा से पूछताछ के लिए एक अलग टीम बनाई है। दाते ने 2008 के मुंबई हमले के दौरान आतंकियों का मुकाबला किया था और उन्हें इस बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक मिला था।

NIA के महानिदेशक सदानंद दाते का नेतृत्व का इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि राणा से न सिर्फ 26/11 हमले, बल्कि पाकिस्तान की अन्य आतंकवादी गतिविधियों के बारे में भी पूछा जायेगा । इससे राणा के नेटवर्क और पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलने की संभावना है 
#mumbaiattacks #terrorisminvestigation #nia #26/11 #tahawwurrana #davidheadley