जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर चर्चा कराने की तैयारी चल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने इस मुद्दे पर बैठक की और रणनीति बनाई है। सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वक्फ कानून पर बहस की मांग की, जबकि बीजेपी ने बेरोजगारी पर चर्चा चाही। इस दौरान विधायकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।