Hindi News: वक्फ कानून को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है..उन्होंने कहा 'अगर हम वक्फ पर बहस करवा रहे तो इसमें कांग्रेस का क्या जा रहा है , ये लॉ मुस्लमानों भाई बहनों के हित के लिए है' ये अच्छा कानून उनके लिए लाया जा रहा है तो इसमें खरगे साहब के पेट में फिर दर्द क्यों हो रहा है?'
इस बयान में हुसैन ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर भी अपनी भड़ास निकली है , यह पूछते हुए कि अगर यह कानून मुसलमानों के हित में है, तो कांग्रेस पार्टी को इस पर आपत्ति क्यों हो रही है ।देखा जाये तो यह राजनीति का एक दिलचस्प पहलू है, क्योंकि इसे लेकर दोनों प्रमुख दलों के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं।