¡Sorpréndeme!

Pakistani सेना में था डॉक्टर, तैयारी की थी मुंबई हमले की पूरी स्क्रिपट, जानिए कौन है Tahawwur Rana?

2025-04-09 5 Dailymotion

मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुल राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। राणा ISI और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है और डेविड हेडली का दोस्त है। NIA महानिदेशक सदानंद दाते इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। NIA राणा से न केवल 26/11 हमले बल्कि पाकिस्तान की अन्य आतंकवादी गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ करेगी। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र ATS भी राणा के खिलाफ सबूत जुटाने में जुटी हैं

NIA के महानिदेशक सदानंद दाते का नेतृत्व का इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि राणा से न सिर्फ 26/11 हमले, बल्कि पाकिस्तान की अन्य आतंकवादी गतिविधियों के बारे में भी पूछा जायेगा । इससे राणा के नेटवर्क और पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलने की संभावना है