¡Sorpréndeme!

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर बहस की मांग, बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस आमने-सामने

2025-04-09 6 Dailymotion

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून पर चर्चा कराने की तैयारी चल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने इस मुद्दे पर बैठक की और रणनीति बनाई है। सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वक्फ कानून पर बहस की मांग की, जबकि बीजेपी ने बेरोजगारी पर चर्चा चाही। इस दौरान विधायकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस बहस के दौरान विधायकों के बीच की काफी तीखी बहस भी हुई  और धक्का-मुक्की यह दिखाती है कि इस मुद्दे पर दोनों दलों के बीच गहरी विभाजन की स्थिति भी है। ऐसा भी लगता है कि यह न केवल वक्फ कानून, बल्कि बेरोजगारी और अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी विचार करने का समय हो सकता है।