सूरत ( गुजरात ) – गुजरात के सूरत में आज विश्व नवकार महामंत्र दिवस के मौके पर करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने नवकार मंत्र का जाप किया। इस दौरान कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली रुप से जुड़े रहे। आयोजकों ने बताया कि हर साल 9 अप्रैल को नवकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह विश्व शांति के लिए आयोजित कार्यक्रम है। इस अवसर सूरत और अहमदाबाद में बूचड़खाने बंद रहेंगे। आयोजकों ने अपील करते हुए कहा कि हर साल इस दिन को पूरे विश्व में नवकार दिन मनाया जाए। कार्यक्रम के आयोजक मिलन परीख ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सफल रहा। इसका उद्देश्य है कि विश्व में शांति स्थापित हो।
#SURAT #GUJARAT #NAVKARDIWAS #AHEMDABAD