¡Sorpréndeme!

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा, पुलिस वाहन फूंके, 22 गिरफ्तार

2025-04-09 13 Dailymotion

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लागू की गई है और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्यपाल ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने जिस तरह से धारा 144 लागू लगाई है और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है इससे यह संकेत देता है कि सरकार स्थिति को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है । राज्यपाल द्वारा रिपोर्ट की मांग और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी हुई है जिससे यह  इस बात को दर्शाते हैं कि यह मामला गंभीर है और इस पर कड़ी नजर रखी भी जा रही है।