Hindi News:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती का एलान किया है, जिससे अब यह दर 6.25% से घटकर 6.00% हो गई है। यह निर्णय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद लिया गया, जिसका उद्देश्य देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना और महंगाई को नियंत्रण में रखना है। रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। इस कटौती से उम्मीद की जा रही है कि बैंक अब सस्ते दर पर कर्ज देंगे, जिससे आम जनता को होम लोन, ऑटो लोन और अन्य ऋणों पर राहत मिल सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करेगा, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है।