¡Sorpréndeme!

Arvind Kejriwal ने भ्रष्टाचार किया होगा तो जेल जाना ही होगा - Ajay Mahawar

2025-04-09 24 Dailymotion

दिल्ली – दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट को लेकर बनाई गई लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अजय महावर ने कहा कि कमेटी के एजेंडे के सवाल पर कहा कि पब्लिक एकाउंट कमेटी सरकार की कमेटियों में सबसे पावरफुल कमेटी होती है और पब्लिक का जो पैसा सरकार खर्च करती है, उसके ऊपर वह ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो कैग की रिपोर्ट टेबल हुई है उसे पीएसी को रेफर किया गया है। पीएसी कैग रिपोर्ट को चेक करेगी, संबंधित अधिकारियों से पूछताछ करेगी और जांच के बाद अपनी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेगी। पीएसी कमेटी में विपक्ष के नेता होने से जांच पर असर को लेकर उन्होंने कहा कि कमेटी अपना काम करेगी। जहां लीगल मैटर्स आएंगे, वहां लीगलिटी से देखा जाएगा और हर सदस्य को अपनी बात रखने का अधिकार होगा। अगर आप विपक्ष में हैं, तो वह भी अपनी बात रखेंगे। जिसको डिसेंट नोट दर्ज कराना होगा, वह कराएंगे लेकिन कमेटी अपना काम बहुत ईमानदारी से और बहुत मेहनत से करेगी। जांच की समय सीमा के सवाल पर अजय महावर ने कहा कि पीएसी अपना काम करेगी और कोशिश करेगी कि तीन महीने के अंदर रिपोर्ट पेश करेगी। केजरीवाल सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बहुत सारी अनियमितताएं की हैं। केजरीवाल के जेल जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा तो केजरीवाल जेल अवश्य जाएंगे।

#AJAYMAHAWAR #DELHI #KEJRIWAL #PAC #AAP #BJP