¡Sorpréndeme!

Waqf Law: कश्मीर से लेकर बंगाल तक वक्फ पर मचा घमासान

2025-04-09 6 Dailymotion

वक्फ कानून को लेकर देशभर में विवाद गहराता जा रहा है। कश्मीर से लेकर बंगाल तक इस मुद्दे ने सियासी तूल पकड़ लिया है। हाल ही में वक्फ संपत्तियों को लेकर हुई जांच और खुलासों के बाद कई राज्यों में विरोध और नाराजगी देखने को मिल रही है। बंगाल में विपक्ष ने वक्फ बोर्ड पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सरकार से जवाब मांगा है, जबकि कश्मीर में भी वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीजेपी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है, वहीं सत्ताधारी दल इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश बता रहे हैं। कई जगहों पर प्रदर्शन और राजनीति गर्म हो चुकी है। यह मामला अब सिर्फ धार्मिक या कानूनी नहीं, बल्कि बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है।