और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ नीति पर चौंकाने वाला संदेश भेजा है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो शेयर कर ट्रंप को इशारों-इशारों में मुक्त व्यापार (फ्री ट्रेड) का संदेश दिया है. क्या है पूरा मामला? अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क भी अब डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से खुश नहीं हैं और वह निजी तौर पर उनसे अपील कर रहे हैं कि ट्रंप टैरिफ नीति पर पीछे हट जाएं. शायद यही वजह है कि एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर फ्रीडमैन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह फ्री ट्रेड का संदेश दे रहे हैं. वीडियो में क्या है? नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन के वीडियो में मुक्त व्यापार के महत्व को एक पेंसिल के उदाहरण से समझाया गया है. उनका तर्क था कि मुक्त बाजार ना केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाता है, बल्कि विश्व शांति को भी बढ़ावा देता है. आपको बता दें, मिल्टन फ्रीडमैन, जिन्हें मौद्रिकवाद का जनक माना जाता है, ने सरकारी हस्तक्षेप के विरोध और मुक्त बाजार के समर्थन में अपने विचार रखे थे. 1976 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले फ्रीडमैन का मानना था कि मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करना महंगाई रोकने का सबसे अच्छा तरीका है. इनका वीडियो शेयर कर के मस्क का साफ संकेत दे रहे हैं कि वह ट्रंप की टैरिफ नीति से फिलहाल सहमत नहीं हैं.