राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज गर्म बना हुआ है और तापमान लगातार बढ़ने से मौसम में तीखापन भी आता जा रहा है। आसमान से निकल रही तेज धूप लोगों को झुलसा रही है। लोग तीखी धूप से परेशान हो रहे हैं। दिन में गर्माहट बढ़ने से अब आवश्यक होने पर ही दिन में बाहर निकल रहे हैं। आगामी दिनों में लू के थपेड़ों से गर्मी का सितम और तेज होगा।