¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में तेज धूप से बढ़ रही गर्माहट, राजधानी में झुलसा रही गर्मी

2025-04-09 163 Dailymotion

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज गर्म बना हुआ है और तापमान लगातार बढ़ने से मौसम में तीखापन भी आता जा रहा है। आसमान से निकल रही तेज धूप लोगों को झुलसा रही है। लोग तीखी धूप से परेशान हो रहे हैं। दिन में गर्माहट बढ़ने से अब आवश्यक होने पर ही दिन में बाहर निकल रहे हैं। आगामी दिनों में लू के थपेड़ों से गर्मी का सितम और तेज होगा।