नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग मंत्री से बातचीत
अजमेर. नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, उन्हें वाणी पर संयम रखना चाहिए। ज्ञानदेव आहूजा ने क्या कहा यह स्पष्ट नहीं मालूम लेकिन यदि उन्होंने ऐसी कोई बात कही तो ऐसा नहीं कहना चाहिए जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। खर्रा मंगलवार को अजमेर में मेयो कॉलेज के पास अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए गए सार्वजनिक पार्क के लोकार्पण के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने बातचीत की। वन व पर्यावरण मंत्री किरो़ड़ीलाल मीणा के आठ माह बाद मंत्रालय में जाने के सवाल पर वह इतना ही बोले कि मीणा कर्मठ व संघर्षशील नेता हैं।