¡Sorpréndeme!

VIDEO पीने लायक नहीं बोतलबंद पानी, दो-तिहाई नमूने पीने के लिए असुरक्षित मिले

2025-04-08 7,092 Dailymotion

बेंगलूरु. कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडूराव ने कहा कि गुणवत्ता विश्लेषण के लिए राज्य भर से एकत्र किए गए बोतलबंद पानी के दो-तिहाई नमूने पीने के लिए अनुपयुक्त पाए गए हैं। फरवरी में एकत्र किए गए 280 नमूनों में से 257 का विश्लेषण पूरा हो चुका है। 89 नमूने पीने के लिए असुरक्षित पाए गए, जबकि 79 घटिया पाए गए।