दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई मुद्रा योजना को दस साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की थी। इन्हीं लाभार्थियों में शामिल मुदासिर हुसैन नक्कासबंदी ने कहा कि 2021 से सफर शुरू हुआ है हमारे बिजनेस का, 2021 के बाद हम 2025 में पहुंचे हैं। एक बहुत ही सक्सेसफुल बिजनेस रहा है, बहुत ही कामयाब हुए हैं हम क्योंकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत जो स्कीम थी उससे हमें लाभ मिला है उसके कारण बहुत मदद मिला है मैं प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता तो उनका आभारी हूं जो स्टार्टअप के लिए अमाउंट लिया था सहयोग मिला था बहुत अच्छा बिजनेस चल रहा है।
#PMModi #MudraYojana #10YearsOfMudra #StartupSuccess #Entrepreneurship #BusinessGrowth #GovernmentSupport #SmallBusiness #SelfReliantIndia #MudasirHussain #SuccessStory #FinancialInclusion #EconomicEmpowerment