¡Sorpréndeme!

PM Mudra Yojna: सिलवासा के सुरेश अच्छावर ने शुरू की अपनी कंपनी

2025-04-08 71 Dailymotion

सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नौकरी करने के बजाए नौकरी देने वाला उद्यमी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बेहद कारगर सिद्ध हो रही है। लाखों दूसरे युवाओं की तरह ही केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सिलवासा निवासी सुरेश राजाराम अच्छावर के जीवन में भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बड़ा बदलाव लेकर आई है। सुरेश पहले नौकरी करते थे और अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे, लेकिन व्यवसाय के लिए पूंजी की कमी आड़े आ रही थी। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाकर बैंक से लोन लिया और पैकिंग मैटेरियल बनाने की कंपनी शुरू की। आज उनकी कंपनी सालाना 25 लाख रुपये का कारोबार कर रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने जमीनी स्तर पर योजना की सफलता को परखने के लिए देश भर के लाभार्थियों को दिल्ली स्थित अपने निवास पर आमंत्रित किया था। इनमें सिलवासा के उद्यमी सुरेश राजाराम अच्छावर भी शामिल थे। मुद्रा योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने सुरेश से यह जानने का प्रयास किया कि उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत कैसे की।


#PradhanMantriMudraYojana #PradhanMantriMudraScheme #MudraScheme #MudraLoans #PMMY #10YearsofMUDRA #MudraYojana #EconomicEmpowerment #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #CentralGovernment #EconomicSelf-Reliance #Young Entrepreneurs #JobSeekers #JobCreators #TenYearsofMudraYojana #Silvasa #SureshRajaramAchchawar #DadraNagarHaveli #Samvad