सहरसा, बिहार: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश भर में लाखों लोगों की उम्मीद को पंख लगे हैं। मुद्रा लोन लेकर अपना कारोबार शुरू करने वाले लोग आज आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे हैं और अपने जीवन में आए इस बदलाव से बेहद खुश भी हैं। बिहार के सहरसा में भी कई युवाओं ने मुद्रा ऋण की मदद से अपनी बिजनेस शुरू किया है, इनमें मेघा रानी भी शामिल हैं। मेघा ने वर्ष 2020 में मुद्रा योजना के जरिए 10 लाख रुपये का लोन लेकर सर्जिकल स्टोर खोला था। कभी आर्थिक तंगी से जूझ रहीं मेघा रानी आज तरक्की की राह पर अग्रसर हैं। सहरसा के दिनेश अग्रवाल ने भी मुद्रा लोन लेकर प्लास्टिक के सामान की दुकान खोली है। पहले वे अपने भाई के साथ मिलकर बिजनेस करते थे। लेकिन मुद्रा योजना के बारे में सुनने के बाद उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया। आज उनका कारोबार खूब फलफूल रहा है।
#PradhanMantriMudraYojana #PradhanMantriMudraScheme #MudraScheme #MudraLoans #PMMY #10YearsofMUDRA #MudraYojana #EconomicEmpowerment #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #CentralGovernment #EconomicSelf-Reliance #Young Entrepreneurs #JobSeekers #JobCreators #TenYearsofMudraYojana #Bihar #Saharsa #MeghaRani #DineshAgarwal