Elvish Yadav, जो Bigg Boss OTT 2 के winner हैं, अब Bollywood में अपना debut करने जा रहे हैं. उनका debut film 'Son of Sardaar 2', से होने वाला है जिसमें वह superstar Ajay Devgn के साथ नजर आएंगे. Elvish के fans इस खबर से काफी excited हैं, क्युकी Ajay Devgn जैसे बड़े superstar के साथ screen share करना उनके career के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है. इस film की shooting 2024 में Edinburgh, London, और Chandigarh में हुई है. Film एक action-comedy है जिसमें Mrunal Thakur भी lead role में हैं, और साथ ही Sanjay Dutt, Vijay Raaz, Ravi Kishan, Chanki Pandey, और Kubbra Sait जैसे actors भी नजर आएंगे. Film की direction Vijay Kumar Arora ने की है, और यह film Ajay Devgn Films और Jio Studios के under बनती जा रही है. Film के release date की अभी तक official confirmation नहीं हुई है.