¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir में Rajouri-Poonch Highway का निर्माण जोरों पर, भारत को मिलेगी मजबूती

2025-04-08 2 Dailymotion

राजौरी, जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में देशभर में हजारों किमी लंबा सड़कों का जाल बिछाया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ हाईवे के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। बीआरओ इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अंजाम दे रहा है। इस परियोजना में 180 किलोमीटर लंबे हाईवे को चौड़ा करना, पांच टनल का निर्माण करना, सड़क सुरक्षा में सुधार, यात्रा के समय को कम करना और हर तरह के मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए कई पुलों का निर्माण करना शामिल है। 250 मीटर लंबा बथुनी पुल इस परियोजना का सबसे प्रमुख आकर्षण है। प्रोजेक्ट के स्ट्रक्चरल इंजीनियर विश्व मेहरा ने कहा कि हमें विश्वास है कि दिसंबर तक ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा।

#RajouriPoonchHighway #BRO #NitinGadkari #PMModi #RoadConnectivity #TunnelConstruction #BathuniBridge #NationBuilding #AllWeatherConnectivity #IndianInfrastructure