वक्फ कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्ष का आरोप है कि यह कानून मुसलमानों के साथ भेदभाव करता है और धार्मिक संस्था के कामकाज में सरकारी दखल है। सरकार का कहना है कि यह कानून वक्फ माफिया से मुक्ति दिलाएगा। विपक्षी दल इसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बता रहे हैं। मुस्लिम वोट की राजनीति भी इस मुद्दे पर गरमाई हुई है।