दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिमांशु नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के तीन लड़कों ने हिमांशु की हत्या की। हिमांशु ने आरोपी की बहन से प्रेम विवाह किया था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने यह वारदात की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई और लोगों ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।