¡Sorpréndeme!

Excise Duty बढ़ने को लेकर Rahul Gandhi के बयान पर Hardeep Singh Puri ने किया पलटवार

2025-04-08 3 Dailymotion

दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद एलपीजी के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 54 साल के यूथ लीडर को बोलो ये प्रोसेस होती है। जब एक देश दूसरे पर टैरिफ लगाता है तो इसका असर रेवेन्यू और व्यापार पर पड़ता है। अभी तो ये प्रोसेस शुरू हुआ है। हमें धैर्य रखना होगा। आर्थिक हित भी इससे जुड़े हैं। हमें परिस्थितियों को आगे बढ़ने देना चाहिए। हरदीप पुरी ने कहा कि कच्चे तेल का दाम कम हुआ है। ये संभव है कि जैसे ही परिस्थिति 61 से 65 भी जाती है तो उनके पास हेडरूम होगा उसको कम करने के लिए। हम पहले 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे और उसको हम लोगों ने बढ़ाकर 39 देशों तक कर दिया। कुछ महीने पहले हमने अर्जेंटीना से मंगाया। इस समय दुनिया में कच्चे तेल की कोई कमी नहीं है।

#FuelPriceHike #ExciseDuty #RahulGandhi #HardeepPuri #LPGPriceHike #CrudeOil #IndiaEnergyPolicy #OilImports #EconomicImpact #GlobalTrade #PetrolDieselPrices #IndianEconomy #EnergySecurity