वाराणसी/भागलपुर: देश के युवाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बेहद कारगर साबित हुई है। बीते दस वर्षों में करोड़ों की संख्या में युवाओं, महिलाओं और जरूरतमंदों को मुद्रा लोन प्रदान किए गए हैं, जिससे उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिली है। देश के कोने-कोने में युवाओं ने मुद्रा लोन लेकर अपने सपनों को साकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बड़ी संख्या में मुद्रा योजना के लाभार्थी हैं। इनका कहना है कि मुद्रा लोन हासिल करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और इस योजना के तहत मिले ऋण से उन्होंने खुद का बिजनेस खड़ा किया है। बिहार राज्य में भी लाखों की संख्या में लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ लिया है और मुद्रा लोन हासिल कर अपना कारोबार शुरू किया है। भागलपुर जिले के लाभार्थी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते नहीं थकते।
#PradhanMantriMudraYojana #PradhanMantriMudraScheme #MudraScheme #MudraLoans #PMMY #10YearsofMUDRA #MudraYojana #EconomicEmpowerment #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #CentralGovernment #EconomicSelf-Reliance #Young Entrepreneurs #JobSeekers #JobCreators #TenYearsofMudraYojana