दिल्ली – राहुल गांधी द्वारा संविधान को हजारों साल पुराना बताने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ये संविधान और बाबा साहब के प्रति उनका अज्ञान है या उनकी अवमानना है। मुझे एक सुखद आश्चर्य यह हुआ जो पार्टी कहती थी कि देश अंग्रेजों के समय बना उनके मुंह से ये तो निकला कि देश हजारों साल पुराना है। हम वो हैं जहां विश्व में सबसे पहले ज्ञान निकला था परंतु अफसोस की बात ये है कि वो कांग्रेस पार्टी जो भारत की हजारों साल पुरानी सभ्यता को हमेशा नकारती रही है। हम वो हैं जो हजारों साल पुराने इतिहास से प्रेरणा लेते हैं और 25 साल का एजेंडा लेते हैं और भविष्य के हजारों साल के प्रति दृष्टि रखते हैं और कांग्रेस वो है जिनके नेता संविधान तो जेब में रखते हैं लेकिन संविधान का ज्ञान नहीं रखते हैं।
#BJP #SUDHANSHUTRIVEDI #CONGRESS #RAHULGANDHI