Jaipur Road Accident: जयपुर में हिंट एंड रन केस का दर्दनाक मामला सामने आया है. इस मामले में बेकाबू कार नाहरगढ़ रोड पर पैदल यात्रियों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हिंट एंड रन मामले के घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.
जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन के इस मामले में SMS पुलिस स्टेशन उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया, "नाहरगढ़ क्षेत्र से हिट-एंड रन मामला सामने आया है. घटना में 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई."