¡Sorpréndeme!

साउथ फिल्म में डेब्यू को तैयार Dheeraj Dhoopar, बोले- 'मेरा पहला प्यार टेलीविजन रहेगा'

2025-04-08 4 Dailymotion

टेलीविजन एक्टर धीरज धूपर अब साउथ फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। धीरज धूपर, जो "कुंडली भाग्य", "शेरदिल शेरगिल" और "ससुराल सिमर का" जैसे शोज़ में जाने जाते हैं, अब तेलुगु फिल्म "कलावरम" में नजर आएंगे। धीरज धूपर अपकमिंग फिल्म 'कलावरम' के साथ तेलुगू सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि टेलीविजन उनका हमेशा से पहला प्यार रहेगा। अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा। इस माध्यम ने ही उन्हें सफलता का स्वाद और असल जिंदगी सिखाई है।

#DheerajDhoopar #Kalavaram #TeluguDebut #SouthCinema #TVActor #KundaliBhagya #SherdilShergil #SasuralSimarKa #IndianTelevision #Tollywood #FilmDebut #ActorLife #TelevisionStar #EntertainmentNews #TVToTollywood #SouthDebut #TVJourney #KalavaramMovie #ActingCareer #DhooparInTollywood.