¡Sorpréndeme!

Hockey खिलाड़ी Mandeep Singh ने पत्नी सहित स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

2025-04-08 7 Dailymotion

अमृतसर ( पंजाब ) - हॉकी ओलंपियन मनदीप सिंह और उनकी पत्नी उदिता चौहान ने आज श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। दरअसल मनदीप सिंह और उदिता चौहान ने हाल ही में शादी की है। ओलंपियन मनदीप सिंह ने कहा कि यहां आने से हमें काफी सुकून मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अपने आने वाले भविष्य, हॉकी वर्ल्ड कप और ओलंपिक में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआ की। वहीं उदिता चौहान ने कहा कि शादी से पहले हमने सोचा था कि शादी के बाद हरमंदिर साहिब में माथा टेकने आएंगे। हमने बाबा से ये मांगा कि हमेशा हमें खुश रखें। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करें और उनका समर्थन करें।

#MANDEEPSINGH #UDITACHAUHAN #HARMANDIRSHAHIB #AMRITSAR #PUNJAB