¡Sorpréndeme!

Waqf कानून को लेकर ज एंड क में हंगामा , आपस में विधायक भिड़े

2025-04-08 22 Dailymotion

जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ़ संशोधन कानून को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के विधायकों ने कानून पर चर्चा की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। विरोध के दौरान विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई और कागज फाड़े गए। सज्जाद लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर केंद्र सरकार से मिलीभगत का आरोप लगाया। बढ़ते हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

देखा जाये तो वक्फ संशोधन कानून एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, और ऐसे में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच इस पर विवाद होना यानि राजय की राजनति में और भी तनाव बढ़ सकता है।  
#jammukashmirassembly #waqfact #assemblyprotest #pdpprotest