एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गाँधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'आखिरकार मोदी जी ने टैरिफ्स का करारा जवाब दिया' उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल पर टैक्स और गैस सिलिंडर का दाम बढ़ाकर महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफा दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी ने इस बार महंगाई का चाबुक उज्जवला की गरीब महिलाओं की बचत पर भी चलाया है।