संभल में पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क से एसआईटी आज पूछताछ करेगी। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी, लेकिन पुलिस की जांच में सहयोग करने के आदेश दिए थे। सांसद के पिता ने कहा कि उनके बेटे बेकसूर हैं और हिंसा के दिन वहां मौजूद नहीं थे। एसआईटी कई महत्वपूर्ण सवाल पूछेगी, जिसमें हिंसा के दिन उनकी मौजूदगी, संपर्क और भाषण से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।