बंगाल में वक्फ कानून के विरोध का वीडियो...BJP नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर किया..निमिटाटा रेलवे स्टेशन का वीडियो होने का दावा..'रेलवे स्टेशन को प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक घेरे रखा'..ट्रेनों का आने-जाने से रोका गया- अमित मालवीय..ममता बनर्जी पर अमित मालवीय का हमला..'बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है'...'ममता के भड़काऊ बयान के चलते प्रदर्शन'
वैसे इसे ये भी पता चलता है की ममता बनर्जी पर किए गए अमित मालवीय के हमलों से बंगाल की राजनीति स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है, और खासकर जब वक्फ कानून जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विरोध हो रहा है तब .....