¡Sorpréndeme!

Sandeep Chaudhary : टैरिफ का शोर....दुनिया मंदी की ओर? Stock market crash | Trump tariffs

2025-04-07 4 Dailymotion

शेयर मार्केट में हुई भारी गिरावट ने मंदी के साथ-साथ महंगाई का भी सायरन बजा दिया है.लोगों को डर है कि बाजार अगर इसी तरह गिरता रहातो खाने-पीने के साथ-साथ तमाम तरह की चीजें महंगी हो सकती हैं. शेयर बाजार में लगातार हो रही गिरावट का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जो सेंसेक्स सितंबर 2024 में 86 हजार अंकों तक पहुंच गया था था.वो आज 73 हजार के करीब पहुंच गया है यानि 8 महीने में सेंसेक्स करीब 13 हजार अंक टूट चुका है. हफ्ते के पहले दिन जैसे ही बाजार खुला.सेंसेक्स में करीब 4 हजार और निफ्टी में करीब 900 अंकों की गिरावट देखी गई.नतीजा ये हुआ कि बाजार खुलते ही निवेशकों के करीब 19 लाख करोड़ रुपये डूब गए. टाटा ग्रुप के जो शेयर आम तौर पर सुरक्षित माने जाते हैं. उनमें भी जबर्दस्त गिरावट दिखी. टाटा ग्रुप के कई शेयर 52 हफ्ते के निम्न स्तर पर चले गए..और कुछ ही देर में टाटा से जुड़े निवेशकों के करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये डूब गए. सवाल ये है कि क्या ट्रंप की नीति से दुनिया मंदी की तरफ बढ़ने लगी है.